जब से आँखों से पानी पैदल चल पड़ता हैं
सुना सा ये दिल बेबाक बातें करता हैं
तब साथ रहे जो तू सबा सा बढ़ता हैं
पर साथ कहाँ हैं तू.. बात कहां है तू
कुछ बोल इरादे से
या झूठे वादे से
या पूरी शिद्दत से
या बे मन आधे से
ज़रा सुन लेना मेरी कोरी पुकार
क्युं रूसा रूसा हैं मेरे यार
जब मन भी धुंधला हो
गिर के संभला हो
तब भाप को नाप ज़रा
जब पानी उबला हो
कोई बोल कहानी सी
कोई बात पुरानी सी
कोई सबसे छुपी सी
बसे तेरी जान ऐसी
सुना सा ये दिल बेबाक बातें करता हैं
तब साथ रहे जो तू सबा सा बढ़ता हैं
पर साथ कहाँ हैं तू.. बात कहां है तू
कुछ बोल इरादे से
या झूठे वादे से
या पूरी शिद्दत से
या बे मन आधे से
ज़रा सुन लेना मेरी कोरी पुकार
क्युं रूसा रूसा हैं मेरे यार
जब मन भी धुंधला हो
गिर के संभला हो
तब भाप को नाप ज़रा
जब पानी उबला हो
कोई बोल कहानी सी
कोई बात पुरानी सी
कोई सबसे छुपी सी
बसे तेरी जान ऐसी
--गौरव कश्यप