इक पल
कर एहसान तू
इस दर्द का कर इलाज तू
एक नज़र देख
थोड़ी दे जान तू
जो होगा
वो होण दे
मन के ताले
तू खोल दे
सलाखों में कैद
दिल को कर दे आज़ाद तू
आज जी लेने दे
जी भर पी लेने दे
इक पल जी लेने दे
मुर्दा था मैं
जी गया
इस दर्द का कर इलाज तू
एक नज़र देख
थोड़ी दे जान तू
जो होगा
वो होण दे
मन के ताले
तू खोल दे
सलाखों में कैद
दिल को कर दे आज़ाद तू
आज जी लेने दे
जी भर पी लेने दे
इक पल जी लेने दे
मुर्दा था मैं
जी गया
मिल गया कोई खास
अपने आप में कैद था
मन ज़हर था
तूने दी एक आस
बेज़ान जिंदगी का क्या बनेगी सहारा
डूबी हुई कश्ती को क्या देगी किनारा
तेरे संग इक पल जी लेने दे
अपने आप में कैद था
मन ज़हर था
तूने दी एक आस
बेज़ान जिंदगी का क्या बनेगी सहारा
डूबी हुई कश्ती को क्या देगी किनारा
तेरे संग इक पल जी लेने दे
#GRVDON
No comments:
Post a Comment