Sunday, November 26, 2017

पुकार

जब से आँखों से पानी पैदल चल पड़ता हैं
सुना सा ये दिल बेबाक बातें करता हैं
तब साथ रहे जो तू सबा सा बढ़ता हैं
पर साथ कहाँ हैं तू.. बात कहां है तू
कुछ बोल इरादे से
या झूठे वादे से
या पूरी शिद्दत से
या बे मन आधे से
ज़रा सुन लेना मेरी कोरी पुकार
क्युं रूसा रूसा हैं मेरे यार
जब मन भी धुंधला हो
गिर के संभला हो
तब भाप को नाप ज़रा
जब पानी उबला हो
कोई बोल कहानी सी
कोई बात पुरानी सी
कोई सबसे छुपी सी
बसे तेरी जान ऐसी 

--गौरव  कश्यप



Sunday, September 24, 2017

रूह

रूह जो कभी ज़िंदा थीं 
आज जो ज़िंदा है मृत से बद्द्तर है
वह मृत हमसे कहीं बेहतर है 
आँखें कभी नहीं सोती 
सौम्य सी उसकी आँखें
आज दूर कहीं सितारों में खो सी गयी
आँखों में सिक्को का बिठाना
माटी को चेहरे पे बिखेरना
बड़े से पत्थर को उसका सिरहाना बनाना
सोचता हूँ क्या होगा 
जब धरती उसे बहिष्कृत कर देगी 
कोई बमवर्षा उसकी क़ब्र उजाड़ देगी 
वह रूह वापसी करेगी
रूह कहीं हमसे बेहतर तो न होगी 
डर है वह रूह सभी बातों से अन्ज़ान होगी || 
                                                                                                                                    गौरव कश्यप

Tuesday, August 29, 2017

इंतज़ार

 
कब तलक ख़ामोशी
के साए में छिपोगी
लफ्जों के बवंडर
का सामना कब होगा
मन विचलित
दिल बेचैन
किसी कोने में
बैठा सवाल
उथल पुथल कर
कौंध रहा
तुम्हारी एक हाँ
का इंतज़ार
कटते दिन रात
आईने में खड़ा
खुद को तलाशता
खोई खुदी की आस में
घंटो तेरी तस्वीर निहारता
तुम कभी मिलोगी
                                                          -----गौरव कश्यप

Sunday, August 27, 2017

कश्मक़श

शायद कुछ कहना चाहती हैं
उसका नम् आँखों से निहारना
पलकें झपकाएं बिना एक टक
  कहे बगैर पुरी कहानी बयाँ कर जाना
मन में भूचाल उठाती बेचैन छुअन
आज उसकी बातूनी निगाहों में
ख़ामोशी व्याप्त हैं
एक लफ्ज़ मेरा "क्या हुआ"
उसकी पलकों का इक वारी झपकना
मोतीयों का गालो पे सरकना
दिल सिहर सा गया
उस इक पल का ठहर सा जाना
ख़ामोश लब
गर्म सांसें
जहन में सवालों का सुनामी
नज़रों का फेर
कुछ कहने की जद्दोजहद

दिल में बसा रखुँ तुझें
सारी सारी रात किया तेरा इंतज़ार
रातें मेरी जान कर दी तेरे नाम
तुम साथ हो
फिर भी न जाने कहाँ गुम हो
तू ही चैन मेरा
तुझसे दूर अब न रहना
  कुछ तो
भरोसा कर
सारी ज़िन्दगी लिख दूँ तेरे नाम
जो तू होए मेरे साथ
जैसे बादल और बरसात
तुझपे हो शुरू और खत्म मेरी हर बात

Friday, May 26, 2017

तुम सिर्फ मेरी हो

 कश्मकश है
इज़हार कैसे करूँ
बयां कैसे करूँ
उसे मनाना क्यूँ
जब वो रूठी ही नहीं
उसकी ख़ामोशी जान ले जाती है
उसके एक मैसेज की आस
घंटो में सालों का इंतज़ार
उस ज़माने की तलाश में
जब ख़ामोशी को इक़रार
ना को हाँ समझा जाता
कैसी इकीसवीं सदी
उसकी ना को ना समझ
अध्याय समाप्त घोषित

उसका मन
ग्रहों की दशा
घर की दशा
बंद लिफाफा
खुला आसमां
आज़ाद है तू
उड़ान भर
मन का समंदर था
सफर था
हुनर था
शहर था
सहर थी
और सपनों में
वो मेरी है
सिर्फ मेरी है
पैर भी सिर्फ मेरे ही
चले हैं लगातार
बीसियों बेड़ियों के बावजूद
रास्ते की तलाश में
रास्ता बनाते हुए
तेरी चाहत में
तेरी आस मे
कि तू मेरी है
सिर्फ मेरी है

Sunday, February 5, 2017

मशगूल साँसें

  
जब पास हो आसान रास्ता
मुश्किल रास्तो की ओर भागना क्यों
कुछ कपडे, मोबाइल
पसंद करना
बेहिसाब विकल्प तलाशना
आगे बढ़ने
ज़िन्दगी के मुश्किल रास्ते
पसंद करना
कुछ करने की चाह में
किसी की याद में
नज़दीक मौजूद सांसों का वजूद भुला बैठना
खुद की चाहत अपनों को आहत
करना बेवज़ह ज़रूरत लगना

खुद से बात करने का समय
धुएं में उड़ा बैठना

बेवज़ह खुद को दर्द पहुँचाना
आदत सी बन जाती है
लड़ने की हिदायत देना
खुद ही लड़ना भूल जाना
कोलाहल करती दुनिया मे
गुमशुदा होना

लोगों से क्या
खुद से बातें करना भूल जाना
खामोश दिल का
ज़ोरो से धड़कना
यादों को संजोना
यादों में खो जाना
खुली आँखों से सो जाना
खो जाना

Sunday, January 29, 2017

तुम

तू 
कभी तूफ़ान हैं 
कभी ख़ामोश  हैं 
क्यों तू इतनी परेशां हैं 
अपनी ही चाल  पे 
अपने ही सवाल पे 
क्योँ तू इतनी हैरान है 
उलझन जो है तेरी 
मुझको तू बतला दे 
वक़्त बेईमान हैं 
रहता हूँ मैं तो हर पल साथ तेरे 
कटते  हैं मेरे संग दिन रात तेरे 
फिर हाल से तू दिल के मेरे 
ऐसे अनजान है 
क्यों सहमी सी तू क्यों रूठी हुई 
ग़म के मौसम मेहमान है 
तेरा मेरा रिश्ता है जो गहरा बड़ा
फिर पेश आती है तू क्यों इस तरह 
क्या हैं वजह तू मुझको बता 
सुनने का अरमान है तू बता 
खिज़ा है तू कभी 
कभी तू बहार है 
उलझन जो है तेरी 
मुझको तू बतला दे 
वक़्त बेईमान हैं