Saturday, April 5, 2014

हक की लड़ाई



जब बंदुक ना हुई  तलवार होगी,
जब तलवार न हुई  लड़ने की लगन होगी,
लड़ने का ढंग ना हुआ, लड़ने की जरुरत होगी,
और हम लड़ेंगे ......... लड़ेगे जरुर

हम लड़ेंगे कि लड़ने के बगैर कुछ भी मिलता नही,
हम लड़ेंगे कि "हम" अब तक लड़े क्यो नही,
हम लड़ेगे अपनी सजा कबुलने के लिए,
लड़ते हुए मर जाने वालो की याद जिंदा रखने के लिए,
हम लड़ेंगे कि लड़ने के बगैर कुछ मिलता नहीं


लड़ाईयॉ सस्ती नही होती, वरना हर कोई लड़ लेता

1 comment: